Loading...
अभी-अभी:

ऑक्सीजन खत्म होने से बच्चे की हुई मौत, स्टाफ पर घोर लापरवाही का आरोप

image

Jun 3, 2018

गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में तो ऑक्सीजन ख़त्म हो गया था लेकिन बहराइच के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है बस ख़त्म होता सिलेंडर देखने वाला कोई नहीं था और इसी में चली गई कुछ घंटों पहले जन्म लिए एक माँ के लाल की जान। जी हाँ बहराइच जिला महिला अस्पताल के स्टाफ पर एक बार फिर घोर लापरवाही का आरोप लगा है यहाँ एक नवजात की ऑक्सीजन ख़त्म होने से मौत हो गई है हालांकि हमेशा की तरह अस्पताल प्रशासन लापरवाहियों पर पर्दा डालने के लिए खुद को पाक साफ़ बता रहा है और पीड़ितों के आरोपो को बेबुनियाद बता रहे है।

थाना पयागपुर के कोटबाज़ार राघव प्रसाद ने कल तड़के अपनी पत्नी को प्रसवपीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसके बाद उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया समय से पहले जन्में बच्चे को डॉक्टरों ने ऑक्सीजन पर रखा था आरोप है की रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर ख़त्म हो गया आस पास कोई अस्पताल स्टाफ ने होने के कारण किसी ने इस बात पर ध्यान ही नही दिया लेकिन जब सिलेंडर ख़त्म होने की बात पता चली तो आरामफरमां रहे स्टाफ ने आनन फानन में सिलेंडर बदलने की प्रक्रिया में जुट गए लेकिन जब दुसरा सिलेंडर लगता बच्चे की मौत हो चुकी थी।

पिता का आरोप है की सिलेंडर लगाने वाला काफी देर तक जूझता रहा लेकिन लगा नहीं पाया और जब सिलेंडर लगाने के बाद बच्चे को ऑक्सीजन दिया गया तो तब तक बहुत देर चुकी थी
बच्चे की मौत के बाद से ही माँ का अब रो रो कर बुरा हाल है एक बेटी के बाद अरमानों से जन्मे बेटे के कुछ देर के साथ ने पिटा को भी भीतर से तोड़ कर रख दिया है आपको बता दें की जिला अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का कोई ये पहला आरोप नहीं है यहाँ के स्टाफ पर अक्सर इस तरह के गंभीर आरोप लगते आये हैं बावजूद इसके आजतक किसी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है ऐसे में सवाल उठता है की आखिर इस मौत का ज़िम्मेदार कौन है और कब तक किसी की लापरवाही का खामियाज़ा आम मरीजों को जान दे कर चुकाना पडेगा।