Loading...
अभी-अभी:

मंत्री बंगले के पास जुआं खेल रहे पूर्व पार्षद सहित 26 जुआरी गिरफ्तार

image

Oct 26, 2016

रीवा। जिले की पुलिस ने बुधवार को जुए के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।  मप्र केबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला के बंगले के समीप पूर्व पार्षद जुएं के इस अड्डे को संचालित कर रहा था। 

सिविल लाइन थाना प्रभारी अरुण सोनी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि अमहिया इलाके में पूर्व पार्षद सत्येंद्र शुक्ला के घर पर जुए का अड्डा संचालित हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जुएं के इस अड्डे पर दबिश दी। पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 26 लोगों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। 

पुलिस ने आऱोपियों के पास से 24 मोबाइल फोन और एक लाख रुपए से ज्यादा नकद राशि भी बरामद की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जुआरियों के तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए है।वहीं आला अफसर अपने स्तर पर इस मामले की तफ्तीश कर रहे है।