Loading...
अभी-अभी:

व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर, किया चक्का जाम

image

Feb 28, 2019

विवेक शर्मा- राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में चलित न्यायालय की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। कार्रवाई को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी और कुछ देर के लिए चक्का जाम भी करना पड़ा।

व्यापारियों के 4000 से लेकर 10000 तक के काटे गये चालान

नगर निगम के चलित न्यायालय की यह कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे से स्टार्ट हुई और शाम 4:00 बजे तक चलती रही। कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों के 4000 से लेकर 10000 तक के चालान काटे। कार्यवाही करने के लिये नगर निगम के अधिकारी चारों दिशाओं में रवाना हुए और दुकानों पर लिखे नाम को चालान में लिखते चले गए। कार्रवाई में एक एक करके मुख्य मार्ग पर इन सभी व्यापारियों को बुला लिया गया और चालान भरने की बात कही गई। इसको लेकर व्यापारी नाराज़ हो गए। व्यापारियों का कहना था कि शहर भर में पूरे ठेले लगे हुए हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती और जो व्यापारी इमानदारी से दुकान चला रहा है उसको इस तरीके की कार्रवाई कर परेशान किया जा रहा है।