Oct 28, 2016
ग्वालियर। पाकिस्तान के कलाकारों को लेकर चल रहा विवाद महीने भर बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है। शहर के हिन्दू संगठन करन जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का विरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को फिल्म का पुतला फूंकते हुए मुरार श्री टॉकीज पर तोड़फोड़ कर दी। वहीं संगठन के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शहर के डीडी मॉल और फन सिनेमा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। असल में पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही आतंकवादी गतिविधियों पर पाक कलाकार की चुप्पी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते देश भर में पाक कलाकारों को काम करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है। वहीं करन जौहर निर्देशित फिल्म में कलाकार फवाद खान की भूमिका को लेकर विरोध हो रहा है।