Oct 12, 2021
राजधानी भोपाल में अबकी बार भी दशहरे पर कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। कोलार, बिट्टन मार्केट समेत कई स्थानों पर पुतले की हाइट काफी कम कर दी गई है। कोलार में पहले 105 फीट तक हाइट रहती थी, जो इस बार सिर्फ 20 फीट रहेगी। बिट्टन मार्केट में 11 फीट ऊंचा पुतला ही बनाया जा रहा है।
सरकार ने तय की गाइडलाइन
आम तौर पर दशहरा उत्सव समितियां ज्यादा ऊंचाई वाले पुतले बनवाती थी। ताकि आयोजन में भीड़ जुट सके, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी पुतले छोटे हाइट के बनाए जा रहे हैं। इसके पीछे तर्क है कि सरकार ने दशहरे की गाइडलाइन तय कर दी है। दशहरा मैदान में न तो धार्मिक मेले लगेंगे और न ही बड़े पैमाने पर आयोजन हो सकेंगे। इसलिए ऊंचाई कम रखी गई है।
चल समारोह प्रतीकात्मक तरीके से निकालेंगे
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि छोला दशहरा मैदान में रात 9 बजे रावण दहन होगा। इस बार 51 फीट ऊंचा पुतला तैयार कराया गया है। कोरोना के चलते ऊंचाई कम की गई है। वहीं, प्रतीकात्मक तरीके से मारवाड़ी चौक स्थित बांके बिहारी मंदिर से चल समारोह निकाला जाएगा। 120 साल की परंपरा को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निभाएंगे।