Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में लगातार बढ़ता चोरी की वारदातें

image

May 4, 2018

इंदौर में लगातार चोरी की वारदात  सामने आ रही है ऐसी ही एक चोरी की वारदात सामने आई इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र  के वृंदावन कालोनी में वृंदावन कालोनी में औशी  इलेक्ट्रॉनिक शॉप को अज्ञात  चोरो ने  निशाना बनाया और लाखों रूपये के मोबाइल फोन को चोरी कर ले गए।

घटना की जानकरी पड़ोसियों ने सुबह दूकान संचालक को दी और जब दूकान के अंदर जाकर देखा तो दूकान के अंदर बने लॉकर के साथ ही जिस जगह पर मोबाइल फोन रखे हुए थे उस जगह से सभी  मोबाइल फोन गायब थे साथ ही  दूकान में रखे नकद पैसे और अन्य सामन भी चोर चुरा कर फरार हो गए।

घटना की जानकार जब पुलिस को  लगी तो पुलिस ने तुरंत मोके पर पहुंचकर मुआयना किया साथ ही रहवासियों ने आरोप भी लगाया की कई बार क्षेत्र में पुलिस चौकी  खोलने के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस अफसरों को कहा लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है वही जिस जगह पर  चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वह जगह बाणगंगा थाना क्षेत्र के साथ ही मल्हारगंज थाना क्षेत्र में भी आती है जिस वजह इस क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्त भी नहीं करती है फिलाहल पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी केमरो के आधार पर  अज्ञात चोरो की तलाशी शुरू कर दी है।