May 4, 2018
चुनावी समय मे सरकार की मुश्किले खड़े करने के लिए कोई भी तबगा पीछे रहने को तैयार नही है कर्मचारी संघ और अतिथी शिक्षको के बाद अब अपनी माँगो को मनवाने के लिए लधु एंव सूक्ष्म उद्योग के संचालक सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए है।
समूचे मध्यप्रदेश सहित जबलपुर मे भी लघु एंव सूक्ष्म उद्योग के संचालको ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय संकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी माँगो को सरकार के सामने रखा साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सरकार हमारी माँगो का निराकरण नही करती है तो आने वाले समय मे प्रदेश भर के लघु उद्योग संचालक अपने-अपने उद्योगो को बंद कर सड़क पर उतर आऐंगे।
सरकार के खिलाफ संकेतिक हड़ताल पर बैठे उद्योग संचालको ने सरकार को अपनी घोषणाऐ याद दिलाते हुए बताया कि भोपाल मे कुछ माह पूर्व आयोजित हुई स्वारोजगार सम्मेलन मे मुख्यमंत्री ने कहाँ था कि लधु उद्योगो के लिए सरकार एक सफल योजना बना रही है जो कि आज तक नही बनी वही gst लागू होने के बाद छोटे उद्योगो को ड़ेढ़ करोड़ रु तक उत्पाद शुल्क मे मिलने वाली छूट समाप्त कर दी गई ऐसे मे उद्योग संचालको ने सरकार से माँग कि है कि संधारण शुल्क और संम्पत्तिकर लघु उद्योगो से हटाकर राहत प्रदान की जाए।
अपनी माँगो को लेकर सरकार के सामने संचालको ने खेद प्रकट करते हुए कहाँ कि उद्यमियो को आंदोलन की राह पकड़ना सबसे खराब समय होता है ऐसे मे उन्होने सरकार से अपेक्षा की है कि उनकी माँगो पर विचार किया जाए और अगर फिर भी सरकार ध्यान नही देती है तो आने वाले समय मे उद्यमी अपने उद्योगो को बंद कर सड़क पर उतर आंऐगे।








