Apr 4, 2019
सुनील वर्मा- ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर के घर में चोरों ने दरवाजों की कुंडी लगाकर परिवार को बंद कर दिया और घर में रखे जेवर सहित नगदी लेकर फरार हो गए। परिवार के लोगों की जब सुबह नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बाहर से कुंडी लगी हुई थी। परिवार के लोगों ने पास में ही रहने वाले एक युवक को फ़ोन किया। जब वह आया तो घर के अन्य कमरों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने कुंडी खोलकर सभी को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
42 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 2 लाख रुपए नकद चोरी कर चोर हुये फरार
ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के रमौआ गांव में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र सिंह के घर रात चोरों ने सेंध लगा दी। प्रॉपर्टी डीलर अपनी कंस्ट्रक्शन साइट के ऑफिस में सो रहे थे, जबकि दूसरा भाई दूसरी साइट पर। घर में जो महिलाएं और बच्चे थे, वे दो कमरों में सो रहे थे। चोरों ने इन कमरों के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाई और घर के दूसरे कमरों में घुसकर सोना-चांदी के जेवरात, नकद रुपए और पिस्टल के कारतूस चुराकर ले गए। घर में रखा 42 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 2 लाख रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए। दरअसल वीरेंद्र प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही सिरोल के पास अपनी एक जमीन पर भानजे के साथ मिलकर निर्माण कार्य शुरू किया है। उनका भाई पास में ही दूसरी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा है। दोनों भाई कंस्ट्रक्शन साइट पर ही सोते हैं।
महिलाएं और बच्चे जिस कमरे में सो रहे थे उसे बाहर से बंद कर की गई चोरी
घटना वाली रात को खाना खाने के बाद दोनों चले गए। घर में उनका भतीजा दीपक एक कमरे में सो रहा था। जबकि घर की महिलाएं और बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे हिस्से में बने कमरों में ताला लगा था। रात में चोर घर में घुस आए। दोनों कमरों के बाहर कुंडी लगाई। इसके बाद अन्य कमरों के ताले तोड़े और उसमें रखी अलमारी, तिजोरी से गहने और कारतूस चोरी कर ले गए। सरसों की फसल बेचकर 2 लाख रुपए अलमारी में रखे थे, वह भी चोर ले गए। सुबह करीब 6 बजे जब नींद खुली, तब दोनों कमरों की बाहर से कुंडी लगी हुई थी। परिवार के लोगों ने पास में ही रहने वाले एक युवक को फ़ोन किया और जब वह आए तो घर के अन्य कमरों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने कुंडी खोलकर सभी को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।