Apr 4, 2019
महू स्थित भारतीय सेना की बेरछा हेमा रेंज में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो जवानों की मौत और पांच जवान घायल हो गए। हालांकि सेना की तरफ से हादसे को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।
हादसे के बाद घायलों को आर्मी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें दिल्ली भेजने की तैयारी है। कुछ लोग मोर्टार फटने से तो कुछ लोग आग लगने से हादसा होने की बात बता रहे हैं।
बता दें कि बेरछा फायरिंग रेंज में जवान प्रतिदिन की तरह दोपहर में अभ्यास कर रहे थे। प्रशिक्षण के दौरान ही अचानक मोर्टार फट गया और हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोर्टार की चपेट में आने से पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कुछ का कहना है मोर्टार नहीं आग लगने से हादसा हुआ है। हालांकि सेना की ओर से हादसा किस कारण हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।