Loading...
अभी-अभी:

MP : इन वजहों को गिनाते हुए कमलनाथ ने प्रदेश के बजट को जनता के साथ विश्वासघात बता दिया

image

Jul 3, 2024

Mohan Yadav सरकार ने पहली बार अपना बजट पेश किया है. आज , 3 जून 2024 को मानसून सत्र में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के सामने बजट पेश कर दिया है. प्रदेश का बजट इस बार 65 हजार 67 करोड़ रुपय का है. बजट पेश होने के बाद अब सबकी प्रतिक्रिया भी आनी शुरु हो गई है. बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक Kamal Nath ने सरकार को वजह गिनाते हुए इस बजट को जनता के साथ बड़ा विश्वासघात बता दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है की चुनाव के वक्त जो वादे बीजेपी ने जनता से किए थे, उन्हे इस बजट में प्राथमिकता नहीं दी गई है. कमलनाथ ने कहा की बीजेपी ने चुनाव के वक्त यह वादा किया था की -

किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपय प्रति क्विंटल

किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपय प्रति क्विंटल

लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को प्रति महीने 3000 हजार रुपय

घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपय में

कमलनाथ ने कहा की इन सभी वादों को बीजेपी की सरकार ने बजट में कोई भी स्थान नहीं दिया है. इससे यह स्पष्ट को हो गया है की यह सरकार जनविरोधी है , जनता से वादा खिलाफी करना ही इसका स्वभाव है.

लाड़ली बहना योजना को लेकर बजट में क्या हुआ

लाड़ली बहना योजना , जो पूरे विधानसभा के चुनाव में बीजेपी की तरफ से मास्टरस्ट्रोक की तरह देखा गया था. बीजेपी ने कहा थी की जल्द ही लाड़ली बहनों को जो राशी मिलती है उसे बड़ा कर 3000 रुपय कर देंगे. लेकिन , बजट में इसको लेकर कोई प्लान नहीं बताया गया है. अभी लाड़ली बहना योजना की राशी 1250 रुपय प्रति महीना है. हलांकि बीजेपी इसे और ज्यादा करने को लेकर दावा करती रहती है.

Report By:
Devashish Upadhyay.