Jul 28, 2024
Burhanpur News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के एक सरकारी कॉलेजों में धड़ल्ले से नकल की जा रही थी। पांच कमरों में परीक्षा चल रही थी. हर जगह छात्र-छात्राओं ने खुलेआम नकल की। परीक्षा हॉल के साथ-साथ कॉलेज के शौचालयों में भी गाइड छिपा कर रखे गये थे. एसडीएम अचानक जांच करने पहुंचे, जिससे छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया. 2 छात्रों के पास से 30 से ज्यादा नकल किये हुए पेपर मिले हैं.
पर्ची लेकर टॉयलेट में छिपा छात्र, फिर जानें...
जब एसडीएम और पुलिस जांच करने पहुंचे तो एक छात्र शौचालय में जाकर छिप गया। पुलिस यहां जांच करने पहुंची और जब दरवाजा खटखटाया गया तो छात्रा बाहर नहीं आई। पुलिस ने सख्ती से उसे बाहर आने को कहा, जिसके बाद छात्र बाहर आया. उसकी जेब से कागज की कई पर्चियाँ निकलीं। टॉयलेट में देखा कि गाइड फ्लश टैंक में छिपा हुआ था. एसडीएम ने एक छात्र की भी जांच की, जिसके पास से कई पर्चियां बरामद हुईं। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
जब एसडीएम परीक्षा कक्ष में पहुंची तो छात्र सामूहिक रूप से नकल करते दिखे। शिक्षकों की मौजूदगी में नकल की जा रही थी। एसडीएम के आने की सूचना मिलते ही केंद्राध्यक्ष भी यहां पहुंच गए। नकल होते देख एसडीएम ने केंद्राध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा को फटकार लगाई। नकल के बारे में केंद्राध्यक्ष अधिक कुछ नहीं बता सके। एसडीएम ने पुलिस बुलाकर जांच कराई।