Jul 8, 2024
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में आज उपचुनाव के प्रचार-प्रसार का आखरी दिन है. विधानसभा 2023 के चुनावों में छिंदवाड़ा जिले की सभी सीट कांग्रेस ने जीती थी. अमरवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने और एक वक्त पर कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले कमलेश शाह ने बाद में बीजेपी को ज्वाइन कर ली , जिस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में कमलनाथ लोगो से भावुक अपील करते हुए आये है. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी ने चुनाव जीता है और इतिहास को बदलते हुए कांग्रेस को हराया है. इस बार बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को चुनाव हरा दिया है. जो छिंदवाड़ा कमलनाथ परिवार के नाम से जाना जाता था , वहां अब बीजेपी का सांसद है. हालांकि , नकुलनाथ पीछले लोकसभा के चुनाव में जीते थे और पूरे प्रदेश में सिर्फ छिंदवाड़ा की सीट ही कांग्रेस को मिली थी. लेकिन , इस बार ये सीट भी बीजेपी ने जीत ली औऱ प्रदेश की पूरी 29 सीटों कमल खिल गया.
अमरवाड़ा उपचुनाव क्यों है खास ?
अमरवाड़ा उपचुनाव कही ना कही कमलनाथ की राजनीतिक प्रतिष्ठा को लेकर भी कई बाते साफ कर देगा. यह विधानसभा उपचुनाव में कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ भी चुनावी प्रचार करते हुए दिखे है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी लगातार अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर एक्टिव दिखे है. कांग्रेस ने इस बार धीरन शाह को टिकट दिया है. चुनाव प्रचार के आखरी दिन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अमरवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी की बात करे तो कांग्रेस से बीजेपी में आये कमलेश शाह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है और प्रचार के आखरी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कमलेश शाह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले है. आज शाम को अमरवाड़ा में चुनावी प्रचार विराम लेगा और फिर 10 जुलाई को वहां पर मतदाता वोट डालेंगे.