Loading...
अभी-अभी:

'अगर मोदी सरकार को 400 सीटें मिलतीं तो...' केंद्रीय मंत्री ने किया चौंकाने वाला दावा

image

Jul 8, 2024

Union Minister Prataprao Jadhav on Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया गया था. अब चुनाव नतीजे और सरकार गठन के बाद केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने पीओके को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने साफ किया कि अगर मोदी सरकार (एनडीए) को लोकसभा में 400 से ज्यादा सीटें मिलतीं तो पीओके को वापस लिया जा सकता था।

अगर 400 से ज्यादा सीटें होतीं...

केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 में 400 से अधिक सीटें जीती होती, तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को भारत में शामिल करना और कब्जाई गई जमीन वापस लेना संभव होता। 1962 में चीन द्वारा. हालांकि पीओके भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन इस पर पाकिस्तान का कब्जा है।

पीएम मोदी POK पर दोबारा कब्जा कर उसे भारत का हिस्सा बनाना चाहते हैं

एक समारोह में मंत्री ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लंबे समय से पीओके को भारत के नक्शे में शामिल करने का सपना देखा है. उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य 1962 के युद्ध के दौरान चीन द्वारा कब्जाई गई जमीन को वापस हासिल करना भी है. अगर मोदी सरकार ने 400 से अधिक सीटें हासिल कर ली होती, तो उसे दो-तिहाई बहुमत हासिल हो जाता और ये आकांक्षाएं संभव हो जातीं।

Report By:
Author
ASHI SHARMA