Loading...
अभी-अभी:

अवमानना के मामले में कोर्ट ने इन अधिकारियों को किया तलब

image

Dec 1, 2021

विनोद शर्मा : अवमानना के तीन अलग-अलग मामलों में सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस दीपक कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने मनरेगा कमिश्नर सोफिया फारूकी, ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और तत्कालीन निगमायुक्त शिवम वर्मा को तलब किया है। तीनों मामलों की अगली सुनवाई अगले मंगलवार को होगी।

अतिक्रमण न हटा पाने के मामले में कोर्ट ने किया अधिकारियों को तलब
बता दें कि, सभी अधिकारियों को हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के मामले में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों की उपस्थिति में कोर्ट आरोप तय करेगा। दरअसल, अक्टूबर 2020 में ग्वालियर के पुरानी छावनी के वार्ड क्रमांक 63 के सर्वे क्रमांक 750 पर अतिक्रमण न हटा पाने के मामले में तत्कालीन निगम आयुक्त शिवम वर्मा को कोर्ट ने तलब किया है। 

कमिश्नर सोफिया फारूखी को तलब किया
वहीं भिंड जिले की ग्राम पंचायत पचेरा में लॉकडाउन के समय किए गए सरकारी कार्यों में मृत लोगों को भी भुगतान करने के मामले में मनरेगा कमिश्नर सोफिया फारूखी को तलब किया गया है। 

उत्खनन की अनुमति नहीं देने पर कलेक्टर को किया तलब
इसी तरह ग्वालियर में संतो चौरसिया को हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी उत्खनन की अनुमति नहीं देने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को हाई कोर्ट ने तलब किया है।