Loading...
अभी-अभी:

एनसीसी की 17 टीमें इंदौर के ऑल इंडिया वायु सैनिक कैंप के लिए रवाना

image

Sep 3, 2016

इंदौर। 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक इन्दौर में आयोजित आल इंडिया वायु सैनिक कैम्प मे शामिल होने के लिए भोपाल 2 एमपी एयरस्काड एनसीसी के 26 कैडिट जिनमें 19 छात्र कैडिट और 9 छात्रा कैडिट भोपाल विंग कमांडर डी.सी. पांडे के गाईडेन्स में आज भोपाल से रवाना हुए। इन कैडिट को इस कैम्प में ड्रिल कराई जाएगी, फायरिंग कराई जाएगी, ऐशोमोडलिंग सहित आधुनिक तकनिक युद्ध और सेना में भर्ती होने के लिए सभी प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाएंगा। जिससे युवा एनसीसी कैडिट को वायु सैनिक  में भर्ती होने में सफलता मिले। मप्र और छत्तीसगढ़ की डायरेक्ट टीम के कैम्प के बाद अक्टूबर में जोधपुर में आयोजित कैम्प में भी कैडिट शामिल होंगे। गौरतलव है कि जोधपुर में 15 से 26 अक्टूबर तक वायु सैना का कैम्प आयोजित किया गया है। इसमें देशभर की 17 टीमें शामिल होंगी। फिलहाल आज भोपाल से रवाना होने के पूर्व इन कैडिट में काफी उत्साह देखने को मिला।