Loading...
अभी-अभी:

अब मुख्यमंत्री के सामने विभाग देगा लाडली बहना योजना पर प्रेसेंटेशन , राशी बढ़ाने को लेकर हो सकती है चर्चा

image

Jun 18, 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाडली बहना योजना को लेकर मंत्री निर्मला भूरिया के सामने पहले ही प्रेसेंटेशन दिया है. विभाग अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने प्रेसेंटेशन देने की तैयारी कर रहा है, जिसमें योजना के तहत नए हितग्राहियों को शामिल करने और भाजपा के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार राशि बढ़ाने पर चर्चा होने की संभावना है. विभाग में इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अपने चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को ध्यान में रखते हुए प्रेसेंटेशन पर काम चल रहा है.

भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए करने का वादा किया था. विभाग आने वाले दिनों में वित्त विभाग और मुख्य सचिव के साथ बैठक करने पर विचार कर रहा है, ताकि योजना की राशि और लाभार्थियों की संख्या बढ़ने पर बजट पर पड़ने वाले वित्तीय प्रभावों पर चर्चा की जा सके. बैठक में राज्य के खजाने पर पड़ने वाले संभावित वित्तीय बोझ पर भी विचार किया जाएगा.  मंत्री निर्मला भूरिया के सामने प्रेसेंटेशन के दौरान योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक में ही भूरिया ने विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के सामने प्रेसेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.