May 23, 2024
लोकसभा चुनावों का समय है और मध्यप्रदेश में भी सभी 29 सीटों पर मतदान हो चुका है. जनता ने सभी प्रत्याशीयों की किस्मत ईवीएम में संभाल कर रख दी है. अब सभी को नतीजों का इंतजार है. चुनावी रिज्लट से पहले अब अंदाज लगाने का दौर भी शुरु हो गया है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है लेकिन इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार ने अपना आंकलन मध्य प्रदेश को लेकर सभी के सामने रख दिया है.
फलोदी सट्टा बजार क्या कहता है ?
बात करे फलोदी सट्टा बाजार के दावे कि तो 29 में से 27 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिल रही है और कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर ही जीत रही है. बात करे पीछले लोकसभा चुनाव की तो मप्र में बीजेपी को 29 में से 28 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट पर संतुष्ट होना पड़ा था.
क्या है फलोदी सट्टा बाजार
फलोदी राजस्थान का एक जिला है जहां देशभर के राज्यों को लेकर सट्टा लगता है. बताया जाता है कि यहां का आंकलन बिलकुल सटीक होता है. इस कारण से फलोदी सट्टा बाजार देश और दुनिया में हमेशा चर्चा में बने रहता है.
विधानसभा चुनावों में भी सही सबित हुई थी भविष्यवाणी
मध्यप्रदेश मे पिछले विधानसभा चुनावों में भी फलोदी सट्टा बाजार का अंदाजा एकदम सही बैठा था. फलोदी सट्टा बाजार ने पहले ही यह बता दिया था कि मप्र मे पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही है. जो बाद में बिलकुल सही भी निकला.
यहां पर दी गई जानकारी अलग-अलग माध्यमों और जानकारों के मुताबिक दी गई है. हम किसी भी प्रकार से सट्टा बाजार को प्रोत्साहित बिलकुल भी नही करते.