May 23, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर बयानबाजी में सावधानी और मर्यादा बनाए रखने को कहा है.
चुनावों में कांग्रेस नेता के नेता लगातार संविधान बचाने और अग्निवीर योजना कि बात कर रहे है तो वहीं बीजेपी के नेता अपनी भाषणों मे मुसलमान और धर्म पर लगातार बोल रहे है. अब इसी को लेकर चुनाव आयोग ने दोनो ही पार्टीयों को नोटिस जारी किया है और धार्मिक एवं सांप्रदायिक बयानबाजी न करने का निर्देश दिया है.
चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस से क्या कहा
आयोग ने बीजेपी से कहा है कि ऐसे भाषण न दे जिनसे समाज का बंटवारा हो सकता है.
आयोग ने कांग्रेस से कहा है कि वह संविधान को लेकर बयानबाजी न करे. जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा रहा है या बेचा जा सकता है.
दोनो ही पार्टीयों ने किया अपना-अपना बचाव
चुनाव आयोग के नोटिस के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने अपना-अपना बचाव कर कहा है कि उनकी पार्टीयों का कैंपन बिलकुल सही है. उन्होने आयोग से यह मांग भी की है कि उनकी तरफ से विरोधी पार्टी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायतों पर आयोग जल्दी एक्शन ले.