Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकेत दे दिया , नेताओं के बच्चो को टिकट दिलाना आसान नहीं होगा

image

Jun 27, 2023

मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह संकेत बड़ा झटका है क्युकी कई नेताओं के बच्चे टिकट की दौड़ मे है.                            

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले प्रदेश बीजेपी नेताओं को कई संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि कई नेता टिकट से वंचित रह जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को किसी उम्मीदवार की नहीं बल्कि कमल के निशान की ओर देखना चाहिए. उनका संदेश साफ था कि इस बार कई नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा और पार्टी किसी वंशवाद के आगे नहीं झुकेगी. मोदी ने जिस तरह से वंशवाद पर तीखा प्रहार किया है , उससे संकेत मिलता है कि वह टिकट वितरण के समय किसी भी परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता नही देने वाले. 

टिकट की दौड़ मे इन नेताओं के बच्चो के है प्रमुख नाम 
ऐसे कई बीजेपी नेता हैं जो अपने बच्चों के लिए टिकट चाहते हैं, लेकिन मोदी ने साफ कर दिया है कि उनके लिए अपने बच्चों को टिकट देना आसान नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रताप सिंह तोमर, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के बेटे तुषमुल झा, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी, पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया, विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ टिकट की दौड़ में हैं इसके अलावा कई अन्य नेताओं के बच्चे भी कतार में हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिया गया था. विजयवर्गीय के अलावा कोई भी नेता अपने बच्चे को टिकट नहीं दिलवा पाया.