Loading...
अभी-अभी:

MP के व्यापम घोटाले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने सरकार को पेपर लीक के मामले में खूब सुनाया

image

Jun 21, 2024

 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जब नेट एग्जाम को रद्द किये जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स करी तब उन्होने मप्र के चर्चित व्यापम घोटाले का जिक्र किया. राहुल गांधी ने सब को व्यापम महाघोटाला याद दिलाते हुए कहा की जिस तरह से मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ था. जिस तरह वहां पेपर लीक हुआ करते थे. ठीक उसी तरह से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरे देश में ही व्यापम को फैलाने का काम कर रही है. इसकी वजह से छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है.  इस वक्त NEET के पेपर में हुई गड़बड़ी से वैसे ही पूरे देश में आक्रोश है और अब राहुल गांधी के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश के महाघोटाले व्यापम की एक बार फिर चर्चा होने लगी है.

 

NEET पेपर में हुई गड़बड़ी के बाद हताश है स्टूडेंट

NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) का एग्जाम लिया जाता है. जिन्हे मेडिकल की फील्ड में जाना है वो बच्चे इस एग्जाम को देते है. इस बार जैसे ही NEET का रिज्लट आया उसके साथ ही आई बहुत सारी परेशानी. रिज्लट में कई ऐसे बिंदु थे जिन्हे देखकर यह समझा जा सकता है की इस पेपर में एक बड़ा घोटाला छुपा हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित जानकारी रखने वाले कई सम्मानिय शिक्षकों ने भी यह माना की जिस तरह के परिणाम आये है, वो साफ तौर पर यह बताता है की इस परिक्षा को इमानदारी से नहीं लिया गया और इसमें कुछ ना कुछ बड़ा जरुर छुपा हुआ है. यहां तक की NTA से सुप्रीम कोर्ट ने भी यह साफ कह दिया है की अगर इस एग्जाम में थोड़ी सी भी गड़बड़ी मिले तो उसकी पूरी जांच होनी चाहिए. ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में देश का नाम भी खराब हो रहा है और बच्चों के मन में भी देश के कानून औऱ सरकार के प्रति अच्छे विचार नहीं आ रहे है. NEET  का पेपर देकर डॉक्टर बना जाता है. एक डॉक्टर के ऊपर देश की कितनी बड़ी जिम्मेदारी होती है यह सब जानते है और सबने कोविड के वक्त यह देखा भी है. इसके बाद भी अगर बच्चों के भविष्य से खेला जाएगा तो फिर बच्चे पढेंगे ही क्यों. इतने बड़ा लोकतंत्र क्या अभी तक इतना सक्षम नहीं हुआ एक एग्जाम को इमानदारी से ले पाए.  

Report By:
Devashish Upadhyay.