Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन में सावन की धूम , लगा भक्तों का जमावड़ा , महाकाल दर्शन को आतुर लोग 

image

Jul 24, 2023

आज है सावन का तीसरा सोमवार 

सावन माह के चलते उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. इसी क्रम में आज सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रध्दालु पहुंचे और महाकाल की भस्म आरती और दर्शन का लाभ लिया. सावन के तीसरे सोमवार को महाकाल बाबा को आकर्षक रुप में सजाया गया है. बाबा महाकाल की भस्मरती के दर्शन के लिए रविवार रात से ही मंदिर के बहार भक्तों की कतार लगाना शुरु हो गई थी. इस वर्ष अधिक मास सावन होने की वजह से महाकाल के दर्शनों का महत्व औऱ भी बढ़ गया है. मंदिर के पट खुलते ही मंदिर परिसर बाबा महाकाल के जयकारों से गूंज उठा.

शाम को निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी 
गौरतलब है कि वर्तमान में महाकाल मंदिर में चलित भस्मआरती की व्यवस्था भी शुरु कर दी गई है , जिससे सभी भक्त बाबा की आरती में शामिल हो पाए. सुबह महाकाल की पूजा और भस्मआरती के बाद शाम को बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी. सावन को महीने में सोमवार को निकलने वाली सवारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रध्दालु पहुंचते है.