Feb 15, 2023
रीवा में एयरपोर्ट के निर्माण का भूमिपूजन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में पूरा हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा की यदि आज मैं इस एयरपोर्ट के निर्माण का भूमिपूजन कर रहा हूँ तो यह सिर्फ सिंधिया की वजह से ही संभव हो पाया है।
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा की वो सिंधिया की वजह से ही मध्यप्रदेश के आज मुख्यमंत्री है। सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा की 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने सिंधिया के चेहरे पर लड़ा था पर जब मुख्यमंत्री बनाने की बारी आयी तो वो कमलनाथ को बना दिया। सिंधिया के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस को ग्वालियर -चंबल संभाग में फ़ायदा हुआ और उनकी सरकार बन गयी पर कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इन लोगों ने इतने कुकर्म किए जिससे मध्य प्रदेश बर्बादी की ओर चला गया और तब सिंधिया ने निर्णय लिया की वो अब मोदी और शिवराज की सरकार बनवाएंगे। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को बाय-बाय बोल दिया।
रीवा में एयरपोर्ट के निर्माण का भूमिपूजन करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने अपने सम्बोधन में यह भी बताया की पिछले चुनावों में बीजेपी का विंध्य क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा था। बता दें कि विंध्य क्षेत्र में 27 सीटें है , जिसमें से 23 सीटें बीजेपी के पास है। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज का भाषण चर्चा का विषय ज़रूर बना।
सीएम शिवराज के भाषण से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी भाषण हुआ था पर उन्होंने सिर्फ विकास कार्यो को लेकर ही बात की।








