Loading...
अभी-अभी:

विदेशों में सारा अली खान का इंडियन ट्रेडिशनल लुक देखकर फैंस काफी खुश 

image

Feb 15, 2023

सारा अली खान कई बेहतरीन फिल्मों की वजह से एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। अपनी फिल्मों के साथ-साथ सारा अली खान इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

सारा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं। जहां उनकी सिडनी और मेलबर्न की फोटोज शेयर की गई थी। मेलबर्न में समंदर किनारे सारा अली खान एक बार फिर देसी रंग में नजर आई हैं। सफेद शरारा और दुपट्टे में अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'क्षितिज बदलता है, लेकिन सूरज नहीं'। खास बात यह है कि यहां सफेद ड्रेस पहने नजर आ रहीं सारा ने अपने पोस्ट में शांति को टैग किया है। सारा की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है और महज एक घंटे में इन तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

सिडनी में वेकेशन के दौरान सारा ने शानदार ड्रेस में पोज दिए। इसमें वह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी बार जब सारा ने तस्वीरें पोस्ट कीं तो वह ग्रीन बिकिनी में बीच पर चिल करती नजर आईं। उनकी इस फोटो ने भी खूब धमाल मचाया था. फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही विक्रांत मैसी के साथ फिल्म गैस लाइट में नजर आएंगी.