Feb 28, 2019
दुलेन्द्र कुमार पटेल- केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत तमनार में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत बाईक रैली निकालकर मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत तमनार के सीईओ बीआर साहू ने बताया कि तमनार जनपद के 300 कर्मचारियों का 15 किमी की बाईक रैली निकाली गई। जिसमें जनपद आफिस, इंदिरा नगर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बरभांठा चौक, तहसील कार्यालय, बस स्टैंड होते हुये जगन्नाथ मंदिर, तमनार बस्ती, बाजार पारा, कुधरीखार, जेपीएल प्लांट, सलिहाभाठा होते हुए जरेकेला बासनपाली से होते हुये रैली का जनपद ऑफिस में समापन किया गया।
कई अधिकारियों के साथ साथ जन समूह ने भी इसमें भाग लिया
बाईक रैली में लोगों ने मतदान करने हेतु जागरूकता करते हुये गगनभेदी नारे लगाए। ये है सबकी जिम्मेदारी-वोट डाले सभी नर नारी, छोड़ो अपने सारे काम; पहले करें मतदान, वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है जैसे नारों से पूरा माहौल गूंज रहा था। लोगों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर मतदान दिवस पर, अपना बहुमूल्य मत देकर, एक कुशल नेतृत्व करने वाला सत्ता स्थापित करने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम बाईक रैली में जनपद पंचायत तमनार के सीईओ बी आर साहू, जिला सचिव, संघ के अध्यक्ष सदानंद पटनायक, सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष एस एन गुप्ता, जनपद तमनार के सभी सचिव, रोजगार सहायक के साथ ही साथ सभी रोजगार सहायक एवं सभी तकनीकी सहायक के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।