Loading...
अभी-अभी:

मकर संक्रांति पर MP पुलिस का अनोखा अंदाज, हेलमेट और मास्क पहने वाहन चालकों को खिलाई गजक

image

Jan 14, 2022

मकर संक्रांति पर्व पर ग्वालियर में पुलिस का अनोखा अंदाज देखने को मिला। यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस ने हेलमेट और मास्क पहने हुए वाहन चालकों का मुंह मीठा करवाया और उन्हें मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। बता दें कि, इस दौरान जो लोग बिना हेलमेट एवं मास्क लगाए सड़क पर दिखाई दिए उनके चालान काट कर सख्त चेतावनी भी दी गई। 

मध्यप्रदेश पुलिस का अनोखा अंदाज
एएसपी हीतिका वासल के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग अभियान चलाने पहुंची थी। इस दौरान मौजूदा पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर यातायात के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को संक्रांति पर्व की बधाई देते हुए गजक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। इसके साथ ही बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।

पुलिसकर्मियों की अपील, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
पुलिसकर्मियों ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करने की अपील भी की। पुलिस का यह अनोखा अंदाज देखकर वाहन चालक भी अचंभित होते नजर आए।