Jan 8, 2021
प्रदेश । म.प्र. में आज 4 जगह जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर में कोल्ड चैन तैयार किया गया है। पहले स्टोर में वैक्सीन का भण्डारण होगा ।यहां से वैक्सीन को संभाग से जिलों और फिर पीएचसी में बनाए गए कोल्ड चैन स्टोरेज में भेजा जाएगा। यहां से वैक्सीन सीधे टीकाकरण केंद्र पर भेजी जाएगी।







