Jan 3, 2024
मध्यप्रदेश: कान्हा नेशनल पार्क से बाघिन डीजे और उसके शावकों का खूबसूरत वीडियो सामने आया है। इसमें डीजे और उसके दो शावक मैदान में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान मैदान में चीतलों का एक झुंड भी नजर आ रहा है, जो बाघों की मौजूदगी से डरे हुए हैं। वे सभी को सजग करने अलार्म कॉल कर रहे हैं। इसी दौरान डीजे के दो शावक चीतलों के झुंड को देखकर उनके घेराबंदी करते नजर आ रहे हैं। शाम की सफारी के दौरान का यह नजारा देख कर पर्यटक रोमांचित हो उठे, उन्होंने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो कान्हा के मुक्की जोन में स्थित सिंगारपुर तालाब के नजदीकी मैदान का है। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।








