Jul 10, 2024
Amarwada Bye-Election : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है जो शाम छह बजे तक चलेगा. ढाई लाख से अधिक मतदाता नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें तीन बार के पूर्व विधायक कमलेश शाह भी शामिल हैं, जो भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं.
शुरुआती दौर में हल्की बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर भीड़ कम देखी गयी. अमरवाड़ा विधानसभा के 2.6 से अधिक मतदाता बुधवार को 332 मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बात करे दोपहर 3 बजे तक की वोटिंग की तो यहां पर 68.18% वोटिंग हो चुकी है.
शाह, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीता था. हालाँकि, उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए, जिसके कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. आदिवासी बहुल इस सीट से कांग्रेस ने धीरनाश इनवाती को मैदान में उतारा है.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी देवीराव भलावी को मैदान में उतारा है. निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
छिंदवाड़ा जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं और पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस ने इन सभी पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार भाजपा ने कांग्रेस को , कांग्रेस के ही पूर्व विधायक और क्षेत्र के दिग्गज नेता कमलेश शाह के हाथो चुनौती देने का लक्ष्य रखा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग मतदाता भी उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंश इनवाती ने अंचलकुंड गांव में अपना वोट डाला. अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड हर्रई की ग्राम पंचायत सलैया बुलाकी के गांव दवारी झील के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया.