Loading...
अभी-अभी:

विकास और निकास के बीच सियासी यात्रा पर दोनों प्रमुख दल

image

Feb 6, 2023

सरकार की विकास यात्रा पर कांग्रेस के तंज, जवाब देने की तैयारी

भोपाल. संत रविदास जयंती के दिन से मप्र में शुरू हुई शिवराज सरकार की विकास यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरहकी चर्चा हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड से यात्रा का आगाज किया है। वहीं कांग्रेस ने इसे सरकार की 'निकास यात्रा' करार दिया है। गौरतलब है कि यात्रा करीब तीन सप्ताह तक चलेगी और इसमें शिवराज सरकार की योजनाओं की ब्रांडिंग के अलावा शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम भी होंगे। वहीं कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत इसका जवाब देने की कोशिश कर रही है। यात्रा की शुरूआत के मौके पर सीएम शिवराज ने भिंड को नगर निगम बनाने और यहां मेडिकल कॉलेज खोलने का बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने लाडली बहना योजना 8 मार्च महिला दिवस से शुरू करने की भी बात कही है। इससे पहले संत रविदास की 645वीं जयंती पर बीजेपी ने कई कार्यक्रम किए। बड़वानी में सांसद सुमेर सोलंकी ने जूते-चप्पल पॉलिश कीं। इंदौर में पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया ने सफाईकर्मियों के पैर पूजे ।

शिवराज बोले- जिंदगी बदलने का अभियान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि विकास यात्रा जनता की जिन्दगी को बदलने का अभियान है। हमारा संकल्प गरीबों का कल्याण है। सीएम शिवराज सिंह ने इस दौरान विकास यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि विकास और जनता के कल्याण के लिये धन की कमी नहीं आने देंगे। संत रविदास अद्भुत संत थे। उनकी पंक्तियाँ- 'ऐसा चाहूं राज मैं, जहाँ मिले सबन को अन्न, छोटे-बड़ों सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न' पर केन्द्र और हमारी सरकार कार्य कर रही है। हमारा संकल्प गरीबों का कल्याण है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में गाँव-गाँव और वार्डों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चला कर ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया, जो शासकीय योजना का लाभ लेने से वंचित थे।

नाथ बोले- मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता
वहीं ग्वालियर में मौजूद कमलनाथ ने कहा इनकी विकास यात्रा शुरू हो रही है। मगर शिवराज 190 महीने मुख्यमंत्री रहे। हर महीने इस यात्रा में हिसाब दें कि उन्होंने मुंह चलाने के अलावा और क्या किया? मेरे से सवाल पूछते हैं कि 15 महीनों में मैंने क्या किया। इनमें से ढाई महीने आचार संहिता में गए। साढ़े 11 महीने का हिसाब देने के लिए मैं तैयार हूं। मप्र की जनता गवाह है। किस तरह से सत्यानाश हुआ, नौजवानों के भविष्य का, छोटे व्यापारियों का, किसानों का। मुझे पूरा भरोसा है कि सात महीने बाद मप्र के मतदाता प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर वोट देंगे। उन्होंने कहा कि यह वस्तुत भाजपा की निकास यात्रा है।