Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज ने खरगोन में जिला शिक्षा अधिकारी और भीकनगांव के सीएमओ को मंच से निलंबित किया  

image

Dec 14, 2022

खरगोन में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से चल रही योजनाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे को कार्य में लापरवाही बरतने पर मंच से निलंबित कर दिया।

खरगोन। खरगोन में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से चल रही योजनाओं की जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे व भीकनगांव सीएमओ को मुख्यमंत्री ने कार्य में लापरवाही बरतने पर मंच से निलंबित कर दिया। इस दौरान खरगोन के विभिन्न बाजारों व चौराहों के नाम बदलने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को खरगोन में करीब 28 हजार हितग्राहियों को 38 योजनाओं का लाभ वितरित किया। ये सभी वे लाभार्थी हैं जो पहले सर्वे में छूट गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंचे। इंदौर संभाग में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिये गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयंती 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाए गए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी दिए गए।

इंदौर संभाग का मुख्य कार्यक्रम आज खरगोन में हो रहा है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं उपस्थित रहे और हितग्राहियों को लाभ दिया। यहां प्रत्येक जिले के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम खरगोन के नवग्रह मेला मैदान में चल रहा है।