Jan 19, 2022
मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को प्रदेशभर के जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया । कमलनाथ ने कहा कि, आज की राजनीति में बुनियादी परिवर्तन आ चुका है। आज की राजनीति स्थानीय हो चुकी है। भीड़ भरी रैली, सभाओं का दौर अब जा चुका है। अब जनता से सीधे संपर्क और संवाद रखने वाला नेता ही आगे भविष्य में टिक पायेगा, हमें इस सच्चाई को समझना होगा।
उन्होंने कहा कि बगैर मजबूत संगठन के हम चुनाव नहीं जीत सकते हैं। हमें अपने मण्डल, सेक्टर और बूथ इकाईयों को मजबूत बनाना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती प्रारंभ हो चुकी है, 18 माह शेष बचे हैं, हमें जी-जान से मैदान में जुटना होगा।