Jan 7, 2022
जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में इत्र व्यापारियों पर आईटी ने शिकंजा कसा था वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भी इनकम टैक्स ने शराब व्यवसायियों के यहां छापामार कार्रवाई की है। बता दें कि, दमोह जिले में इनकम टैक्स ने एक नामी शराब व्यवसायी राय ब्रदर्स के यहां छापामार कार्रवाई की है। दमोह में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स ने शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि इस रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। स्थानीय पुलिस को सुबह ही पता चला।