Loading...
अभी-अभी:

देवास: दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने की बेटे की हत्या

image

Dec 11, 2022

मध्य प्रदेश के देवास में एक शख्स ने अपने ही बेटे का हाथ काट दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बरोठा थाना क्षेत्र के बंगारा गांव की बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हत्यारे पिता मोहनलाल कलौटा ने अपने बेटे हरिओम का हाथ काट कर बोरवेल में और उसके शव को खेत के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि मोहनलाल के एक महिला से अवैध संबंध थे और मोहनलाल के बेटे हरिओम ने उसे आपत्तिजनक हालत में देखा था। जिसके बाद मोहनलाल की प्रेमिका ने बदनामी के डर से मोहनलाल से अपने बेटे हरिओम की हत्या करने को कहा। प्रेमी के दबाव में आकर मोहनलाल ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा, “15 वर्षीय हरिओम की सोमवार को हत्या कर दी गई और उसके शव को घर के बाहर फेंक दिया गया। इस मामले में आरोपी उसके पिता मोहनलाल हैं। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।'' वहीं, पुलिस उपाधीक्षक किरण शर्मा ने कहा, ''35 वर्षीय महिला जिसके साथ मोहनलाल के अवैध संबंध थे, उसे भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।''

हत्या से पहले हरिओम ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखा था। इस स्थिति के बाद मोहनलाल को लगा कि अगर उसने सबको बताया तो उसे मार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को हरिओम के लापता होने के बाद भी परिवार ने पुलिस की मदद नहीं ली और मंगलवार की शाम उसका शव गांव के बाहर खेत के पास पड़ा मिला। उसके दोनों हाथ कोहनी के नीचे से कटे हुए थे।

शर्मा ने कहा कि पुलिस ने देर रात तक मौके पर तलाश की लेकिन कटे हाथ और कपड़े आदि नहीं मिले। अगले दिन मंगलवार को पुलिस घंटों तलाश करती रही, लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला अस्पताल में उसके शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।