Dec 21, 2022
भोपाल। मां सीता पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई है व यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हुए आज ट्वीट में लिखा- यदि शिवराजजी आप मैं थोड़ा भी मां सीता और भगवान राम के प्रति श्रद्धा व आस्था है, तो मंत्री मोहन यादव को तत्काल बर्खास्त करो हे तथाकथित रामभक्तों, हे बजरंग दल के बाहुबलियों तुम कहां छिपे हो? मंत्री के इस्तीफे की मांग करोगे? ज्ञात हो दो दिन पहले ऐक कार्यक्रम में सीता को लेकर यादव ने अजब बात कही थी।
मंत्रियों के घुटने छिलना चाहिए: राहुल
राहुल गांधी ने आज सुबह अलवर से सटे हरियाणा बॉर्डर पर फ्लैग एक्सचेंज समारोह के साथ राजस्थान से विदा ले ली। राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मंत्रियों के महीने में पैदल चलने का राजस्थान मॉडल हर कांग्रेस शासित राज्य में लागू करने को कहा है।
हरियाणा बॉर्डर राहुल ने कहा- मुझे खुशी हुई कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने फैसला किया है कि सब मंत्री, नेता महीने में एक बार 15 कलोमीटर पैदल चलेंगे। जनता के बीच जाकर सुनकर काम करेंगे। खड़गे को मेरा सुझाव है कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बने, वहां हमारे मंत्री, विधायकों और नेताओं को महीने में कम से कम एक दिन इन सड़कों पर चलना चाहिए। धक्के खाने चाहिए, गिरना चाहिए, घुटने छिलने चाहिए।