Dec 4, 2025
भोपाल की झील में अब कश्मीर वाला रोमांस! शिकारा की सवारी से दिल जीत लेगी राजधानी
भूल जाइए कश्मीर जाना, अब भोपाल की बड़ी झील में ही कश्मीर का जादू बिखरने लगा है! 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20 शानदार शिकारों का लोकार्पण किया। अब अपर लेक के बोट क्लब पर सैलानी शिकारा में बैठकर लहरों के साथ रोमांस कर सकेंगे। महज 400 रुपये में चार लोग आधे घंटे तक प्रीमियम बोटिंग का मजा ले सकेंगे। भोपाल अब सचमुच वॉटर टूरिज्म का नया हब बनने जा रहा है।
कश्मीर की डल झील अब भोपाल में!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “आज हमने भोपाल की झील को कश्मीर की डल झील जैसा बना दिया। पिछले साल देश में सबसे ज्यादा पर्यटक मध्यप्रदेश आए। उज्जैन में 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। अब वॉटर स्पोर्ट्स और शिकारा टूरिज्म से भोपाल दुनिया के टूरिज्म मैप पर चमकेगा।” उन्होंने बताया कि नर्मदा वैली सहित कई जल परियोजनाएं भी जल्द टूरिज्म सेंटर बनेंगी।
सिर्फ 400 रुपये में मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस
एक शिकारा में चार लोग बैठ सकते हैं। आधे घंटे की सवारी का किराया मात्र 400 रुपये रखा गया है। ये शिकारे पूरी तरह इको-फ्रेंडली हैं – फाइबर रिइनफोर्स्ड पॉलीयूरिथेन (FRP) से बने हैं, जिससे झील का पानी और जैव-वातावरण बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। न प्रदूषण, न खतरा – सिर्फ सुकून और सुंदरता।
रोजगार से लेकर इको-टूरिज्म तक का डबल फायदा
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “इससे स्थानीय युवाओं को हजारों रोजगार मिलेंगे।” हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने भी तारीफ करते हुए कहा, “बड़ी झील में शिकारा देखकर मन खुश हो गया, भोपाल सचमुच दिलों के करीब है।” कार्यक्रम में सूर्य दर्शन के लिए टेलीस्कोप भी लगाया गया था, जिससे मेहमानों ने सूरज को करीब से निहारा।
अब भोपाल आने की नई वजह तैयार
कश्मीर जैसे शिकारे, सूर्यास्त के समय लहरों पर झिलमिलाती रोशनी, हवा में ठंडक और दिल में सुकून – ये सब अब भोपाल में मिलेगा। अगली छुट्टी में अगर कश्मीर जाने का प्लान कैंसिल हो जाए तो सीधे भोपाल आ जाइए। यहाँ की अपर लेक अब आपको कश्मीर से कम नहीं लगेगी!







