Mar 18, 2019
मनीष जायसवाल : नेपानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोराडीया में एक पुत्र ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। वार इतना जोरदार था की मृतक ने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया। आसपास के पडोसियों को जानकारी लगने पर उनके द्वारा नेपानगर थाने में सूचना दी गई। नेपानगर पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्यारे पुत्र की तलाश जारी कर दी है।
नेपानगर के समीप ग्राम गोराडिया में एक पुत्र ने अपने ही पिता की शराब के नशे में हत्या कर दी और फरार हो गया। जानकारी लगने पर ग्राम के सरपंच और स्थानीय लोगो ने नेपानगर थाने मे सुचना दी। थाना प्रभारी के पी धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक वामन ग्राम गोराडिया मे कोटवार था।उसका लडका जितेन्द्र शराब का आदी था और इसी बात पर पिता और पुत्र की कहासुनी होती रहती थी।
हत्या से पूर्व भी जितेंद्र शराब पीकर अपने पिता से विवाद कर रहा था दोनो के बीच में कहासुनी इतनी बडी की जितेन्द्र ने अपना आपा खो दिया और अपने पिता पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वामन की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बाद हत्यारा जितेन्द्र फरार हो गया। नेपानगर पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जितेन्द्र की तलाश की जा रही है।