Loading...
अभी-अभी:

राज्यपाल ने मंगू भाई पटेल ने किया दो दिवसीय आदि उत्सव का किया शुभारंभ

image

May 8, 2022

अमित चौरसिया । मंडला के रामनगर में आयोजित आदि उत्सव का शुभारंभ करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, आज जनजाति संस्कृति के प्रति आत्मीयता, मातृभूमि की रक्षा करने वाले जनजाति समाज के महापुरषों गौरव गान करने के पर्व आदि उत्सव में आकर मुझे आत्मीय खुशी हुई।

मंडला रामनगर की पावन भूमि हमें हमेशा प्रेरणा देगी...
राज्यपाल पटेल ने कहा कि, राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह वीरांगना रानी दुर्गावती को याद करते हुए कहा की मंडला रामनगर की पावन भूमि हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल आदिवासियों की जमीन से जुड़ी समस्याओं को समाधान करने का ऐतिहासिक कार्य किया है बल्कि जनजातियों की संस्कृति प्राचीन विरासत को संरक्षित व समृद्ध बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा दीक्षांत समारोह में ज्यादा से ज्यादा बेटियों को डिग्रियां लेते हुए जब मैं देखता हूँ तो ह्रदय से प्रसन्नता होती है। इसलिए आदिवासी समाज की बेटियों को आगे पढ़ाने का संकल्प यहाँ से लेकर जाना है, यह हमारी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी से बचने समझने और उससे होने वाली कठनाइयों को गंभीरता से समझने की आवश्यकता है। 

फग्गनसिंह कुलस्ते एवं अर्जुन मुंडा जनजाति समाज के हित में कर रहे कार्य
राज्यपाल पटेल ने कहा कि, फग्गनसिंह कुलस्ते एवं अर्जुन मुंडा निरन्तर जनजाति समाज के हित मे कार्य कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें इतनी शक्ति दे.. ताकि देश का वनवासी समाज दूसरे अन्य समाज की तरह आगे बढ़ता रहे। उन्होंने म.प्र. एवं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे जनजाति समाज के हित में लिए गए निर्णय और कार्यों का उल्लेख किया।

आदि उत्सव में पहुंचे केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेता
आदि उत्सव के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने किया। इस दौरान प्रदेश की जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बेसाहू लाल सिंह, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटैल, राज्यसभा सांसद संपतिया उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।