Jun 12, 2021
ग्वालियर। किसी जमाने मे एकदूसरे के धुर विरोधी रहे जयभान सिंह पवैया और राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया की शुक्रवार को अहम मुलाकात हुई। 23 साल तक सियासी अदावत के बीच एक दल में आने के बाद दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। सिंधिया और पवैया दोनों ने इस मुलाकात को पारिवारिक मुलाकात बताया है, बता दें कि इससे ग्वालियर-चंबल ही नहीं प्रदेश-देश की राजनीति में बड़े मायने निकलेंगे।
पवैया से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैंने पवैया जी के साथ एक नया संपर्क- नया रिश्ता कायम करने की कोशिश की है। अतीत, अतीत होता है, वर्तमान वर्तमान। भविष्य में पवैया जी और हम दोनों मिलकर काम करेंगें। सिंधिया ने कहा, "आज पवैया जी का साथ और उनका प्रेम मुझे मिला है। उसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। पवैया जी का लंबा अनुभव और बड़ा कार्यकाल रहा है। उनके अनुभव का लाभ आने वाले समय में मुझे मिलेगा।