Loading...
अभी-अभी:

इंदौर बना कोरोना का हॉट स्पॉट, कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने की बूस्टर डोज लगवाने की अपील

image

Jan 24, 2022

अज़हर शेख : इंदौर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार हजारों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं, पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी को सतर्क रहने व बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।

पुलिस विभाग में 50 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी संक्रमित
गौरतलब है कि, इंदौर में हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मरीज आ चुके हैं। वहीं पुलिस विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा है। पुलिस विभाग में ही कुल 50 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि, जितने लोग भी संक्रमित हो रहे हैं वह सामान्य उपचार से ही ठीक हो रहे हैं किसी के अस्पताल पहुंचने की नौबत नहीं आ रही है। 

पुलिसकर्मियों को लगाया जा रहा बूस्टर डोज
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा है कि समस्त पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लगवाए जा रहे हैं। अधिकांश पुलिसकर्मियों का बूस्टर डोज लग चुका है और जिन्होंने अभी तक नहीं लगवाये हैं उनसे बूस्टर डोज लगवाने की अपील की जा रही है जिससे वह आने वाली चुनौतियों से लड़ सकें।