Loading...
अभी-अभी:

स्वर्णिम विजय वर्ष : पाकिस्तान पर जीत के 50 साल पूरे, डेयर डेविल्स ने दिखाये खतरनाक करतब !

image

Oct 7, 2021

अरविंद दुबे । 1971 की जंग में पाकिस्तान पर जीत के 50 साल पूरे हो चुके हैं। जबलपुर में इस अवसर पर स्वर्णिम विजय वर्ष कार्यक्रम में सेना की डेयर डेविल्स टीम ने हैरतअंगेज कारनामें दिखाए। सेना के सिग्नल कोर की डेयर डेविल्स टीम मोटरसाईकिल पर हैरतअंगेज कारनामे दिखाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।

डेयर डेविल्स ने दिखाये खतरनाक करतब 
स्वर्णिम विजय वर्ष के मौके पर जबलपुर में 10 दिनों के लिए मौजूद विजय मशाल के स्वागत में डेयर डेविल्स ने खतरनाक करतब दिखाए। मेजर दिशांत कटारिया और ब्रिगेडियर राहुल मलिक की अगुआई में डेयर डेविल्स ने मोटरसाईकिलों से सुसाईडल क्रॉसिंग करते हुए शो की शुरुआत की। इसके बाद चलती मोटरसाईकिलों पर ह्यूमन पिरामिड बनाकर डेयर डेविल्स ने खूब तालियां लूटीं। 

अब तक 29 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है डेयर डेविल्स
कभी आग के भीतर से बाईक निकालकर, कभी ट्यूबलाईट्स और कांच फोड़ते हुए बाईक चलाई तो कभी जवानों के ऊपर से बाईक जंप कर डेयरडेविल्स ने बता दिया कि आखिर क्यों वो इतने जाबांज़ माने जाते हैं। अब तक 29 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी डेयर डेविल्स की टीम का ये शो जिसने भी देखा वह दंग रह गया।