Oct 8, 2021
कमल पांचाल | सीहोर जिले की जावर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है। बरामद की गई शराब में नामी कंपनियों की शराब भी शामिल है। जानकारी के अनुसार 107 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। पिछले कई दिनों से अवैध शराब को पकडने पुलिस युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है।
जावर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भोपाल की तरफ से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब इंदौर की तरफ लाई जा रही है जिसके बाद पुलिस सक्रिए हो गई । जैसे ही मुखबिर द्वारा बताए गया कि पिकअप वाहन भोपाल की तरफ से आता दिखा,पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चालक ने पुलिस की चेतावनी को अनसुना करते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन थाना प्रभारी मदन इवने और उनकी पुलिस टीम ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर भागने में सफल हो गया।
इन कंपनियों की शराब जब्त
शराब की यह बोतलें नामी कंपनियों जिसमें रॉयल स्टैज आर सेशन, ब्लेंडर प्राइड, रॉयल चैलेंज,ब्लैक एंड व्हाइट, बेट, बैगपाइपर, ब्लैक डॉग आदि की कीमती 15 लाख 83 हजार 800 रुपए एवं साढ़े चार लाख रुपए की बोलेरो जीप पकड़ने में सफलता मिली है। अंधेरे का लाभ उठाकर अवैध शराब का परिवहन कर रहे लोग फरार हो गए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बड़ी संख्या में पकड़ी गई यह अंग्रेजी शराब की पेटियों कहा जा रही थी और जिस वाहन में यह शराब की पेटियां परिवहन की जा रही थी इसकी जांच में जुट गई है।