Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर: जिला अस्पताल में हालात बेहद खराब, मरीजों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

image

Feb 10, 2023

सरकार लाख दावे करें लेकिन सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है. सरकारी अस्पताल चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. जबलपुर के शासकीय जिला अस्पताल विक्टोरिया में हालात बेहद खराब है यहां पर चिकित्सकों की कमी की वजह से मरीजों की जांच समय पर नहीं होती है जिससे रोज हंगामा होता है. देर शाम भी जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज के परिजनों को चिकित्सक का लंबा इंतजार करना पड़ा, दरअसल ओपीडी में कोई भी सक्षम चिकित्सक नहीं था कुछ नर्स और जूनियर डॉक्टर की मदद से मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था लेकिन गंभीर अवस्था में लाए गए मरीजों को बिना जांच के ही मेडिकल अस्पताल रेफर किया जा रहा था इतना ही नहीं सेंट्रल जेल से लाए गए 31 कैदी अपने रूटीन चेकअप का इंतजार कर रहे थे लेकिन ओपीडी में चिकित्सक ना होने की वजह से उनकी जांच नहीं हो रही थी.

 चिकित्सक ना होने की वजह से मरीज के परिजनों ने हंगामा कर दिया. हंगामे की वजह से जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने डॉक्टर को फोन भी घुमाया लेकिन डॉक्टर उपस्थित नहीं हुए.. लगभग डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद एक चिकित्सक ओपीडी में आए और उन्होंने गंभीर रूप से बीमार मरीजों और जेल के कैदियों की जांच शुरू की. इस दौरान चिकित्सक ने बताया कि पूरे जिला अस्पताल के सभी वार्डों, आईसीयू और ओपीडी की देखरेख के लिए शाम के बाद सिर्फ एक ही चिकित्सक की ड्यूटी रहती है ऐसे में मरीजों का इलाज करना एक मुश्किल काम हो जाता है स्वास्थ विभाग को जिला अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या को बढ़ाना होगा तभी इस समस्या को खत्म किया जा सकता है.

आपको बता दें कि चिकित्सकों की कमी से पूरा प्रदेश जूझ रहा है.. प्रदेश सरकार चिकित्सकों को सरकारी नौकरी के लिए तरह-तरह के प्रलोभन भी दे रही है लेकिन चिकित्सक सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते हैं इस वजह से स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों का की कमी बनी हुई है जल्द ही सरकार ने चिकित्सकों की भर्ती नहीं की तो समस्या और गंभीर हो सकती है.