Loading...
अभी-अभी:

पेंशन से मेडिकल अलाउंस बंद किए जाने का विरोध, सौंपा ज्ञापन

image

Feb 28, 2018

इंदौर। जीपीओ ऑफिस पर सेवानिवृत कर्मचारियों ने पेंशन से मेडिकल अलाउंस बंद किए जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज किया।

कर्मचारियों का कहना...

दरअसल डाकविभाग के कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया है, कि उन्हें दी जाने वाली पेंशन में से सरकार ने पेंशन अलाउंस बंद कर दिया है, जो कि उनका हक है। इसी को लेकर बड़ी संख्या में सेवानिवृत डाक घर कर्मचारी जीपीओ ऑफिस पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।

वरिष्ठ पोस्टमास्टर को सौंपा ज्ञापन...

साथ ही जीपीओ स्थित मुख्य डाकघर के वरिष्ठ पोस्टमास्टर को ज्ञापन सौंपा, और कहा है कि उन्हें लेखा शाखा में सम्पर्क करने पर पता चला है, कि ऑडिट की आपत्ति के आधार पर सेवानिवृत कर्मचारियों की माह फरवरी 2018 की पेंशन से फिक्स मेडिकल अलाउंस एक हजार रु. जो कि सेवानिवृत कर्मचारियों को भारत सरकार के आदेश पर दिया जा रहा है, जो बंद किया जा रहा है, साथ ही रिकवरी करने की बात भी की जा रही है, जो कि गलत है। जिनके द्वारा सीजीएचएस डिस्पेंसरी खुलने के पश्चात् उसकी सदस्य्ता प्राप्त कर कार्ड बनवाये गए हैं। केवल उन कर्मचारियों से ही रिकवरी सम्भव है। अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों से बिना डिस्पेंसरी की सदस्य्ता के मेडिकल अलाउंस बंद करना और पूर्व दिनाक से दिए गए अलाउंस की रिकवरी करना गलत है।

इसी लिए पेंशनर्स एसोएशन के बैनर तले डाकविभाग के कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज किया है।