Loading...
अभी-अभी:

एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह

image

Feb 28, 2018

कोरिया। जिले के चिरमिरी में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस गिरोह के पास से नगद 78,700 रुपये के साथ ही 14 अलग-अलग व्यक्तियों के एटीएम कार्ड,अलग-अलग कंपनियों के 4 मोबाइल,दो मोटरसाइकिल मिलाकर लगभग ढ़ाई लाख रूपए का सामान बरामद किया है।

प्रेस वार्ता में किया खुलासा...

थाना चिरमिरी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएस पी कोरिया निवेदिता पाल ने  जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व हल्दीबाड़ी चिरमिरी में रहने वाले श्रवण ताम्रकार ने बताया था कि वह बैंक गया हुआ था जहां उसने अपना ए टी एम शुरू करने की बात कही । जिस पर बैंक अधिकारी ने कहा कि आप खुद ही अपना  पिन बनाएंगे। पिन बनाने के लिए जब वह बैंक से बाहर आया जहां पहले से खड़े 4 लड़कों ने उससे  ए टी एम कार्ड लेकर  पिन  बनाने की बात कही। तब उसने अपना  ए टी एम उन्हें दे दिया। कुछ देर में अज्ञात युवकों ने उसे पिन बनाकर ए टी एम उसे वापस कर दिया। ठगी से अनजान  श्रवण घर आकर सोया था। इसी दौरान उसके मोबाइल में बैंक से पैसे निकालने का मैसेज आया। तब उसने अपना मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसके खाते से 21,000 निकल गए हैं ।तब उसने अपना ए टी एम कार्ड चेक किया तो पता चला कि लड़कों ने धोखे से उसका कार्ड बदल दिया है ।

टीम बनाकर की तलाश ...

चिरमिरी पुलिस के पास एटीएम कार्ड बदलकर हाईटेक तरीके से ठगी करने एवं बाहरी गिरोह के सक्रिय होने का मामला आने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल शर्मा को  आरोपियों की पतासाजी करने के लिए निर्देशित किया। शर्मा ने  नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी करण कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की ,तो पता चला कि हल्दीबाड़ी स्थित एक होटल में चार लोग ठहरे हुए हैं उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं।

युवकों ने कुबूल किया जुर्म...

जब चारों युवकों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने श्रवण ताम्रकार का एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालना स्वीकार किया ।इसके साथ ही  मनेन्द्रगढ़ में भी 3 लोगों से 30000  रु की ठगी करना स्वीकार किया। वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई जिलों में ठगी की वारदात को अंजाम देना भी ठगों ने स्वीकार किया है। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।