Loading...
अभी-अभी:

MP को केंद्र में मिले पांच मंत्री , जानिए किसे कौनसा विभाग मिला

image

Jun 11, 2024

अब केंद्र की मोदी सरकार में मंत्रीयों के विभागों का बंटवारा भी हो गया है. ऐसे में आपको बता दे की मध्यप्रदेश जहां से बीजेपी को बंपर जीत मिली थी वहां के भी 5 सांसदो को केंद्र में मंत्री बनाया गया है. किसे कौनसा विभाग मिला है , आपको बता देते है.

शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामिण विकास मंत्रालय दिया गया है. ज्योतिरादित्य सिधिंया को संचार मंत्री और पूर्वोतर क्षेत्र के विकास का मंत्रालय दिया गया है. वीरेंद्र खटीक को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया है. सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास का राज्य मंत्रालय दिया गया है और दुर्गादास उईके को जनजातीय मामलो का मंत्री बनाया गया है. इस बार मध्यप्रदेश में 29 की 29 लोकसभा की सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है.

केंद्र में बड़ा मध्यप्रदेश का मान

इस बार मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ की 29 की 29 लोकसभा की सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत गई और अपना कद केंद्रीय नेतृत्व के सामने बड़ा लिया है.  तब से ही माना जा रहा था की जब केंद्र में मंत्रीमंडल बनेगा तब मध्यप्रदेश को ज्यादा हिस्सेदारी मिलेगी. पूरी कोशिशो के बाद भी मध्यप्रदेश को 5 मंत्री मिल सके है. इस बार बीजेपी को केंद्र में अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. जिस कारण से जो बीजेपी के सहयोगी दल है उनका भी ध्यान मंत्रीमंडल में रखना जरुरी हो जाता है और यही देखा गया है मंत्रीमंडल के गठन के वक्त. इस बार टीडीपी और जेडेयू की भूमिका राष्टिय राजनीति में बहुत ज्यादा बड़ गई है. इसी कारण से कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय उन्हे भी दिये गये है.

 अब NDA की सरकार

अब जब चुनाव भी पूरे हो गये है और नतीजे भी सामने आ गये तब कहा जा सकता है की बीजेपी इस बार अब अपने सहयोगीयों के साथ केंद्र में सरकार बना पाई है. बीजेपी के लिए अपने दम पर सरकार बनना संभव नहीं दिख रहा था. ऐसे में देश गठबंधन की सरकार के दौर में वापस पहुंच गया है. ऐसे में अब बीजेपी को अपने सहयोगीयों (NDA) को साथ में लेकर चलना बहुत जरुरी हो गया है.  प्रधानमंत्री मोदी तिसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने है. ऐसा करने वाले इससे पहले भारत देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. तिसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर नरेन्द्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली है.  

Report By:
Devashish Upadhyay.