Jan 22, 2023
मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं। इससे पहले राज्य की राजनीति भी गरमा गई है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं. मुझे लगता है कि कभी-कभी वह खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं। कभी-कभी वे नबी बन जाते हैं। वे पंचांग पढ़ना शुरू करते हैं। ऐसी भाषा कोई निराश व्यक्ति ही बोल सकता है। मैं देखूंगा, मैं इससे निपट लूंगा। मैं कल पीसूंगा कल आता है।
सीएम ने कमलनाथ का नाम लेते हुए कहा कि आप पुराने नेता हैं. कम से कम संयम तो दिखाओ। अब सड़क पर खड़ा कोई कार्यकर्ता ऐसी भाषा बोले तो अच्छा है। सीएम ने कहा कि उनका वचन पत्र फर्जी पत्र है। आजकल वह रोज एक ट्वीट करते हैं। उन्होंने अपने वचनपत्र में कर्जमाफी, सबको रोजगार का वादा पूरा नहीं किया और अब ढोंग कर रहे हैं। सपने दिखाता है। सपनों के लिए कौन क्या लिख सकता है लिखो, लेकिन लकड़ी का घड़ा एक बार उगता है बार-बार नहीं उगता।
आपको बता दें कि शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने टीकमगढ़ में शिवराज सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने खुले मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए जनता के सामने 18 साल का हिसाब देने को कहा. मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा। उन्होंने भाजपा का समर्थन करने वाले अधिकारियों को भी चेतावनी दी।