Loading...

अब दिल्ली दूर नहीं.... पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

image

Apr 1, 2023

भोपाल को मिली वंदे भारत हाइस्पीड ट्रेन

मोदी ने कमांडर्स के साथ किया मंथन

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीनों भारतीय सेनाओं की कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने भोपाल पहुंचे हैं। वे भोपाल को रेल सुविधा की खास सौगात भी दे रहे हैं। दोपहर साढ़े तीन बजे वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के कोच में ही मोदी बच्चों से बात भी करेंगे। खास बात यह है कि सात महीने में मोदी का मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है। दो दिन पहले के इंदौर के मंदिर हादसे की वजह से स्टेट हैंगर पर आज पीएम का स्वागत नहीं हुआ रोड शो और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का आगमन मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य के सूर्य के उदय के समान है। इससे पहले मोदी सुबह 9.25 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलिकॉप्टर से लाल परेड मैदान के हेलीपैड पहुंचे और समीप ही कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। वे कॉन्फ्रेंस में करीब पांच घंटे रहेंगे।

कमांडर कॉन्फ्रेंस का सब्जेक्ट है- रेडी, रीसर्जेंट रेलेवेंट सैन्य कमांडरों का यह तीन दिवसीय सम्मेलन सशस्त्र बलों की युद्धभूमि की संयुक्त तैयारियों के मद्देनजर हो रहा है। इसके लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन से भोपाल में हैं। बताया जाता है कि इसमें सशस्त्र बलों की तैयारी और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में रक्षा इकोसिस्टम की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। पीएम व रक्षामंत्री की थल सैनिकों, नौ सैनिकों और वायु सैनिकों के साथ समावेशी और अनौपचारिक बातचीत भी होगी।

लंबे समय से इस सौगात का इंतजार कर रही थी राजधानी
इधर रानी कमलपति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फर्राटा भरने के लिये तैयार है। इसे इंतजार है तो बस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने का यह मप्र को दिल्ली से सबसे कम समय में जोडने वाली पहली रेल सेवा है। ज्ञात हो कि वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन सेवा कही जाती है और कुछ राज्यों में हाल में इसकी शुरूआत हुई है। इसका फायदा हजारों उद्योगपति, व्यापारी, ब्यूरोक्रेट्स और खास लोगों को होगा। आम यात्री भी इसमें सफर कर सकेंगे। केवल फर्क किराया का होगा, जो सामान्य ट्रेनों से अधिक होगा। असल में, मप्र के लोगों को लंबे समय से दिल्ली के बीच हाईस्पीड ट्रेन का इंतजार था, जो आज पूरा हो रहा है। यह ट्रेन शुभारंभ वाले दिन आज नई दिल्ली तक जाएगी लेकिन बाकी के दिनों में हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी। इसकी नियमित सेवा हजरत निजामुद्दीन से दो अप्रैल से और रानी कमलापति स्टेशन से तीन अप्रैल से शुरू होगी।