Apr 5, 2023
योजनाओं की ब्रांडिंग के लिए कई नए कार्यक्रम हुए डिजाइन
भोपाल। मप्र सरकार की लाडली बहना योजना के ब्रांड ऐंबेसडर के तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर जिले में जाकर माहौल तैयार करने की योजना बना ली है। मुख्यमंत्री के आगामी कई दिनों के जिले के दौरे भी तय कर लिये गये हैं। इसके लिये शहडोल से लेकर चंबल तक महिला सम्मेलन व अन्य विविध आयोजनों को डिजाइन कर लिया गया है। बताया जाता है कि अब तक करीब 54 लाख आवेदन मिलने के बाद खुद मुख्यमंत्री उत्साहित हैं और इसे योजना की कामयाबी की तरह देखा जा रहा है। कैबिनेट बैठक में भी मंत्रियों को शिवराज ने इसके आंकडे बताये थे। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम सियासी नजरिये से भी तय किये गये हैं। भाजपा उन इलाकों पर खास जोर दे रही है जहां विकास यात्राओं के दौरान जनता की खिन्नता सामने आई थी। इसी के चलते कल शिवराज मुरैना से प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं के लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम करने पहुंच रहे हैं। मुरैना में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य आधारभूत अधोसंरचना योजना के अंतर्गत भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। वहां लाड़ली बहना सम्मेलन तथा प्रत्येक ग्राम की 8 से 10 महिलाओं की भागीदारी से लाड़ली बहना सेना बनाने का जिम्मा सौंपने की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री रतलाम, जबलपुर, सीधी, रेहटी सीहोर, महू, महेश्वर खरगोन और ग्वालियर में 6 से 16 अप्रैल की अवधि में पहुंचेगे।
नागरिकों को प्रदर्शनी से जोड़ने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक शिवराज ने आगामी पखवाड़े में प्रदेश के विभिन्न जिलों में होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलनों और भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों की तैयारियों पर अफसरों से बात की है और जरूरी हिदायतें दी हैं। उन्होंने कल जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर भी योजना के फीडबैक लिया है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान जिलों में जिलों में मप्र सरकार के विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए भी खुली रहे तथा कोशिश हो कि हर नागरिक इसे देखें। क्योंकि लोगों को सरकार के विकास कार्यों के संबंध में अधिक से अधिक नागरिकों को जानकारी प्राप्त होना चाहिए। शिवराज ने कहा है कि सभी जिलों में पहुँचकर योजना के लिए आवश्यक वातावरण तैयार कर बहनों को लाभान्वित करने के कार्य को पूरा किया जाए।
कमलनाथ का ही कुसूर था: नरोत्तम
इधर राज्य सरकार के प्रवक्ता व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की कमलनाथ से जुबानी जंग जारी है। आज मिश्रा ने कहा कि नाथ का कसूर यह था कि, उन्होंने जनता से झूठ बोला, किसानों को ठगा और नोजवानो से झूठ बोला। दरअसल नाथ ने मेरा क्या कसूर चुनावी कैम्पेन चलाने की घोषणा की है। इस पर मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को तो अंतरमन में झांक कर देखना चाहिए कि उनका कसूर क्या था। सरकार बनते ही छोटे भाई, बड़े भाई सत्ता के नशे में चूर हो गए थे। अब पूछ रहे है मेरा क्या कसूर था।