Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस भी डबल इंजन से लगा रही जोर

image

Apr 5, 2023

कांग्रेस ने भी तेजी से दौरे व सभाओं की रूपरेखा बनाई है। कमलनाथ काफी समय बाद अपेक्षाकृत ज्यादा दौरे कर रहे हैं। वे कल इंदौर में थे, आज वे पिपरिया पहुंचे हैं। उन्होंने दिग्विजय सिंह को भी कई इलाकों का दौरा करने के लिये कहा हुआ है। दिग्विजय अब बदलखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इससे पहले उन्होंने रीवा सतना से लेकर ग्वालियर चंबल में भी दौरा करके कार्यकताओं व स्थानीय नेताओं से बात की है। नाथ का कहना है कि दिग्विजय वरिष्ठ नेता है, तथा कार्यकर्ताओं में उनकी मांग है। उनकी सक्रियता पार्टी के लिए बहुत अच्छी है। '

जनमत भाजपा के साथ नहीं
इधर आज पिपरिया में कमलनाथ ने कहा कि यदि जनमतभाजपा के साथ होता तो चुनावों से लेकर विकास यात्राओं तक में उसे शासकीय तंत्र का दुरूपयोग व पैसों की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वान हो हमारे संविदा कर्मी हो या ठेका श्रमिक हों हमने सभी की मांगों को लेकर घोषणा की है पिछली सरकार जो वादे अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा करना प्राथमिकता होगी। सरकार बनाने पर बाकी बचे हुए किसानों का कर्जा माफ करना भी प्राथमिकता होगी।