Loading...
अभी-अभी:

Panchayat chunav : कितना मिलता है सरपंच को पैसा ? | mp swaraj | sarpanchelection2022 |

Jun 28, 2022

क्या आपने कभी सोचा है सरपंच की सैलरी कितनी होती है । चलिए जानते है बड़े काम की बात बहुत से ग्रामीण लोगो के मन में सवाल जरूर होता हो कि आखिर सरपंच की सैलरी कितनी होती होगी। कुछ लोगों का मानना है कि वह लाखों रुपए कमाते होंगे लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी इतनी ज्यादा सैलरी नहीं होती है। उनको चुनाव में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते है ताकि वह चुनाव जीत जाएँ। सरपंच बनने के बाद उन्हें ग्रामीण लोग इज़्ज़त से देखते हैं और जो भी मसला होता है सरपंच ही हल करता है। लेकिन सरपंच की सैलरी 3 हजार रुपए होती है और उपसरपंच की सैलरी सिर्फ 1500 रुपए होती है। ऐसी ही बड़े काम की बातों को जानने के लिए फॉलो कीजिए एमपी स्वराज को ...